Nojoto: Largest Storytelling Platform

आदतन सच ही बोलता हूँ बात बनानी नहीं आती मुझको औरों

आदतन सच ही बोलता हूँ बात बनानी नहीं आती
मुझको औरों की तरह बेईमानी नहीं आती

ये ठीक है वक़्त दोहराता है ख़ुद को कभी-कभी
वापस मगर लौटकर वो जवानी नहीं आती

सिमट जाती है किस्सों में मुहब्बत की दास्तां
दोहराई मगर फिर से वो कहानी नहीं जाती

सँवार लेते हैं जिस्म को आईने की ख़ातिर 
लहू में फिर से मगर वो रवानी नहीं आती

बिछड़ जाते हैं पहले प्यार के साथी अक्सर 
ख़तों से लेकिन ख़ुशबू वो पुरानी नहीं जाती

उलझे हुए रहते हैं ज़िन्दगी में तालीम याफ्ता
ज़िन्दगी आसान है ग़र वो नादानी नहीं जाती #आदतन 
#yqbaba #yqdidi #yqquotes
आदतन सच ही बोलता हूँ बात बनानी नहीं आती
मुझको औरों की तरह बेईमानी नहीं आती

ये ठीक है वक़्त दोहराता है ख़ुद को कभी-कभी
वापस मगर लौटकर वो जवानी नहीं आती

सिमट जाती है किस्सों में मुहब्बत की दास्तां
दोहराई मगर फिर से वो कहानी नहीं जाती

सँवार लेते हैं जिस्म को आईने की ख़ातिर 
लहू में फिर से मगर वो रवानी नहीं आती

बिछड़ जाते हैं पहले प्यार के साथी अक्सर 
ख़तों से लेकिन ख़ुशबू वो पुरानी नहीं जाती

उलझे हुए रहते हैं ज़िन्दगी में तालीम याफ्ता
ज़िन्दगी आसान है ग़र वो नादानी नहीं जाती #आदतन 
#yqbaba #yqdidi #yqquotes
gautamanand4109

Gautam_Anand

Bronze Star
New Creator