खिड़कियां खोल तो दूं मगर तूफ़ान के आने का खतरा है उधर देख तो लूं मगर दिल से जाने का खतरा है दरवाज़े बंद किए हैं मैंने वजह कुछ और है इस बात की उसके जाने का नहीं लौट के आने का खतरा है उसके बिना जीने में मौत आती है उसके साथ जिया नहीं जाता कुछ असलियत का खतरा है कुछ वसवसों का खतरा है ©Civil servant Rajat #meltinme