यास नहीं है तेरे छोड़ जाने की, मैं तो मेरे एतबार पर शर्मिदा हुँ, खुदा बना दिया था तुमको मोहब्बत में, मैं तो बस अब तेरी यादों में जिदां हुँ। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "यास" "yaas" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है निराशा, निराश एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है disappointment. अब तक आप अपनी रचनाओं में निराशा शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द यास का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- सीना है एक यास का सहरा लिए हुए दिल रंग-ए-गुलसितान-ए-तमन्ना लिए हुए