Nojoto: Largest Storytelling Platform

......................... सामने रखे आइने पे खून के

......................... सामने रखे आइने पे खून के छिटे दिखाई देते है नेहा ये किसका खून है सब उस और देखते हैं छिटे धीरे धीरे एक आकृति में बदलने लगा और आकृति एक चेहरे का रूप ले लेती हैं जिसे देखकर सब हैरान हो जाते है। 

रो.....श...श.......श.....नेहा जो उस चेहरे को देखकर यक़ीन नहीं कर पाती उसके चेहरे पर हैरानी ओर अविश्वास के भाव साफ दिखाई दे रहे है ।
नहीं ये नहीं हो सकता वो नहीं हो सकती वो यहाँ कैसे हो सकती है नेहा जैसे उस चेहरे को देखकर खुद में ही खो गयी थी तभी वो चेहरा फिर से खून के छिटे में बदलने लगता है रोशनीssss नेहा रोते हुए उसे छूने की कोशिश करती है तबतक वो चेहरा गायब हो जाता है ।

आज 10th का रिज़ल्ट आने वाला है, रोशनी सुबह से ही नेहा के घर पर आकर बैठी है 
मिसज सिंह ये लो तुम लोग नाश्ता कर लो रोशनी नहीं आँटी रिज़ल्ट के बाद ही कुछ खाएँगे
......................... सामने रखे आइने पे खून के छिटे दिखाई देते है नेहा ये किसका खून है सब उस और देखते हैं छिटे धीरे धीरे एक आकृति में बदलने लगा और आकृति एक चेहरे का रूप ले लेती हैं जिसे देखकर सब हैरान हो जाते है। 

रो.....श...श.......श.....नेहा जो उस चेहरे को देखकर यक़ीन नहीं कर पाती उसके चेहरे पर हैरानी ओर अविश्वास के भाव साफ दिखाई दे रहे है ।
नहीं ये नहीं हो सकता वो नहीं हो सकती वो यहाँ कैसे हो सकती है नेहा जैसे उस चेहरे को देखकर खुद में ही खो गयी थी तभी वो चेहरा फिर से खून के छिटे में बदलने लगता है रोशनीssss नेहा रोते हुए उसे छूने की कोशिश करती है तबतक वो चेहरा गायब हो जाता है ।

आज 10th का रिज़ल्ट आने वाला है, रोशनी सुबह से ही नेहा के घर पर आकर बैठी है 
मिसज सिंह ये लो तुम लोग नाश्ता कर लो रोशनी नहीं आँटी रिज़ल्ट के बाद ही कुछ खाएँगे