♥️मेरे हाथो मे तेरा हाथ है ♥️ ==================== 😋मेरे हाथ मे तेरा हाथ है! देखो ना सारी जन्नत भी हम पर मेहरबान है!!! छू के तेरे लबों को देखु मुझे आज उनकी बहुत प्यास है, सर्द मौसम की ये कैसी रात है, तन बदन मे लगती ये कैसी आग है! बाहों मे चले आओ, दूरियां मिट जाने दो क्यों कि आज जुम्मे की रात है!😘 ©POOJA UDESHI #pyaar #Isq #muhobat #Chaahat #nazar #Love तेरे हाथो मे मेरा हाथ है 🤝 #OneSeason