Nojoto: Largest Storytelling Platform

सिया की खोज में भटक रहे वन वन श्री राम बिखरे सिय

सिया की खोज में भटक रहे वन वन श्री राम 
बिखरे सिय केआभूषण देख नेत्र सजल और सूखे प्राण

लखन समक्ष हो भावुक प्रभु कहें देखो सिय के हैं आभूषण
नूपुर हाथ ले लखन कहे मैंने तो हरदम निरखे बस माता के चरण

श्राप मुक्त कर कबंध को प्रभु कियो उद्धार 
दनु गंधर्व पाकर निज रूप कहें प्रभु लीला अपरम्पार

प्रभु मिलन की राह निहारती अब तारो शबरी प्यारी 
नित सुंदर पुष्प बिछाए भक्ति धुन में रमी रहती है वह नारी

आगे अब ऋष्यमुख पर्वत की राह वही बताएँगी
सुग्रीव मिलन से माता मिलन की ये राह वही सुगम कर पाएँगी

शबरी अश्रुधार से चरण पखारे नाथ,हरष हरष मुस्काते उन्हें देख रहे रघुनाथ
चुन चुन श्रद्धा से मीठे बेर खिलाती जाए मुस्काते राम झूठे बैर खा जात पात का भेद मिटाएँ

ऋष्यमुख पर्वत की ओर जाते प्रभु, सुग्रीव नाम ले खोजते जाएँ
दूत वचन सुन, घबराकर सुग्रीव, राम जपते हनुमान की रट लगाएँ

ब्राह्मण रूप धर केसरीनंदन तब प्रभु समक्ष हैं जाते
राम लखन मित्र हैं या हैं शत्रु, बुद्धि से भेद जानना चाहते

नाम अपना प्रभु मुख से सुन अचंभित पवनपुत्र हनुमान
श्रीराम प्रभु मेरे, खड़े समक्ष, सुन कंठ में अटके जैसे उनके प्राण

मेरे स्वामी मैं मूढ़ न पहचाना उन्हें, जिनकी करता हूँ नित अरदास
प्रभु अंतर्यामी आप भूल करें क्षमा मेरी, मैं सियावर रामचंद्र का बस इक दास

 बिठा काँधे हनुमत चले सुग्रीव कंदरा की ओर,स श्रीराम लक्ष्मण के साथ
भक्ति और प्रेम की अतुलनीय पराकाष्ठा हैं केसरीनंदन और उनके प्रभु श्री रघुनाथ

©Divya Joshi सिय की खोज में व्याकुल श्रीराम, कबंध को श्रापमुक्ति, शबरी और हनुमत मिलन


सिया की खोज में भटक रहे वन वन श्री राम 
बिखरे सिय केआभूषण देख नेत्र सजल और सूखे प्राण

लखन समक्ष हो भावुक प्रभु कहें देखो सिय के हैं आभूषण
नूपुर हाथ ले लखन कहे मैंने तो हरदम निरखे बस माता के चरण
सिया की खोज में भटक रहे वन वन श्री राम 
बिखरे सिय केआभूषण देख नेत्र सजल और सूखे प्राण

लखन समक्ष हो भावुक प्रभु कहें देखो सिय के हैं आभूषण
नूपुर हाथ ले लखन कहे मैंने तो हरदम निरखे बस माता के चरण

श्राप मुक्त कर कबंध को प्रभु कियो उद्धार 
दनु गंधर्व पाकर निज रूप कहें प्रभु लीला अपरम्पार

प्रभु मिलन की राह निहारती अब तारो शबरी प्यारी 
नित सुंदर पुष्प बिछाए भक्ति धुन में रमी रहती है वह नारी

आगे अब ऋष्यमुख पर्वत की राह वही बताएँगी
सुग्रीव मिलन से माता मिलन की ये राह वही सुगम कर पाएँगी

शबरी अश्रुधार से चरण पखारे नाथ,हरष हरष मुस्काते उन्हें देख रहे रघुनाथ
चुन चुन श्रद्धा से मीठे बेर खिलाती जाए मुस्काते राम झूठे बैर खा जात पात का भेद मिटाएँ

ऋष्यमुख पर्वत की ओर जाते प्रभु, सुग्रीव नाम ले खोजते जाएँ
दूत वचन सुन, घबराकर सुग्रीव, राम जपते हनुमान की रट लगाएँ

ब्राह्मण रूप धर केसरीनंदन तब प्रभु समक्ष हैं जाते
राम लखन मित्र हैं या हैं शत्रु, बुद्धि से भेद जानना चाहते

नाम अपना प्रभु मुख से सुन अचंभित पवनपुत्र हनुमान
श्रीराम प्रभु मेरे, खड़े समक्ष, सुन कंठ में अटके जैसे उनके प्राण

मेरे स्वामी मैं मूढ़ न पहचाना उन्हें, जिनकी करता हूँ नित अरदास
प्रभु अंतर्यामी आप भूल करें क्षमा मेरी, मैं सियावर रामचंद्र का बस इक दास

 बिठा काँधे हनुमत चले सुग्रीव कंदरा की ओर,स श्रीराम लक्ष्मण के साथ
भक्ति और प्रेम की अतुलनीय पराकाष्ठा हैं केसरीनंदन और उनके प्रभु श्री रघुनाथ

©Divya Joshi सिय की खोज में व्याकुल श्रीराम, कबंध को श्रापमुक्ति, शबरी और हनुमत मिलन


सिया की खोज में भटक रहे वन वन श्री राम 
बिखरे सिय केआभूषण देख नेत्र सजल और सूखे प्राण

लखन समक्ष हो भावुक प्रभु कहें देखो सिय के हैं आभूषण
नूपुर हाथ ले लखन कहे मैंने तो हरदम निरखे बस माता के चरण
divyajoshi8623

Divya Joshi

Silver Star
Growing Creator