"ख़ामोश ज़ज़्बातो को, लफ़्ज़ों की ज़ुबाँ दी है तेरे इज़हार- ऐ - इश्क़ में आज कलम उठा ली है होंठ कहते घबराते है जो, चाहत खत में बयाँ की है हाँ ... मदहोश हूँ, इश्क़- ऐ- जाम तेरे चश्म - ऐ- लब से पी है.. ख़ामोश तेरे इश्क़ की आग़ोश में, मुकम्मल एक ज़िन्दगी जी है... ✍🏻Poonam Bagadia "Punit" "ख़ामोश ज़ज़्बातों को लफ़्ज़ों की ज़ुबाँ दी है... #NojotoHindi #NojotoWodHindiQuotestetic #Author #Quotes #shayari #Poetry #love #चिठ्ठी #loveletter #Kalakaksh #Kavishala #tst #loveQuotes