मेरी काविशों का दौर था, बस उन्हें मनाने के लिए। उन्हें लगा कि ये एक तरीका है, उन्हें सताने के लिए। हमपे यकीं होता गर उन्हें, तो ये दिन ही क्यूँ आते। प्यार के दो लफ्ज़ ही काफी थे, इश्क़ जताने के लिए। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "काविश" "kaavish" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है कोशिश, प्रयास एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है effort. अब तक आप अपनी रचनाओं में कोशिश शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द काविश का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण - अपनी सारी काविशों को राएगाँ मैं ने किया मेरे अंदर जो न था उस को बयाँ मैं ने किया