जिंदगी जब ठोकरें देकर गिराती है तो उठने का हौसला भी बढ़ा देती है। जिंदगी गमों को छुपाकर मुस्कुराना और खुशी में रोना भी सिखा देती है। जिंदगी हर पल एक पहेली है हर खुशी हर गम में साथ निभाती रहती है। कभी डाँट कर गलतियों को सही कराती तो कभी प्यार ही प्यार लुटाती है। पल-पल में बदलती है रंग, एक पल में ही जिंदगी बहुत कुछ सिखा देती है। धूप-छाँव से भरी है जिंदगी इम्तिहान ले लेकर हमको जीना सिखा देती है। अंधेरा होगा राहों में तो खुद ही दीपक बन राहों का उजाला बन जाऊँगा। आत्मविश्वास और धैर्य के साथ हर कठिनाई का हंसकर सामना करूँगा। घबराऊँगा नहीं कभी, जब कदम थक जाते हैं, तब हौसला साथ देता है, कर्मवीर बन हौसलों के मजबूत इरादों से आसमाँ में उड़ान भर जाऊँगा। मुसाफिर हूँ मंजिल पाकर ही रहूँगा जब तक ना मिलेगी चलता ही रहूँगा। जिंदगी की हर जंग जीतूँगा नाम बनाकर दुनियां भर में परचम लहराऊँगा। -"Ek Soch" #hausla_mera #competitionsbymanavi #topic #yqdidi #yqbaba #yqquotes #competition Rules regarding competition ✔Aapko har do din me ek topic dia jaega jisme aapko collab krna hai. ✔Time limit: 11:00pm tomorrow night. ✔No word limit. You can surely write in caption. ✔Results will be out the next day.