लोगो को आज जब मैं हताश और निराश देखती हूं , फिर खुद को कल में देखती हूं । मुझे भी लोगो की बातों से फ़र्क पड़ता था , क्या करना है क्या नही बस दिमाग उसी में उलझा रहता था । इस सोशल मीडिया की दौड़ में खुद को आखिर में देखती थी , फिर एक आद तारीफों से खुद को रॉकस्टार समझती थी । पर आज खुद को खुद से ही हराने की कोशिश करती हूं , छोटा मोटा नही कुछ बड़ा करने का दम रखती हूं । खुद को ही दिलासा देती हूं , हार गई तो क्या उस हार से भी तो कुछ सीखने को मिलेगा । खुद की ज़िंदगी है जब मौका मिला है , तो एवई तो नही गुज़ारेंगे कुछ तो हट कर करके ही जायेंगे । ©Short And Sweet Blog #together #हिंदीनोजोटो #हिंदी_कविता #मोटिवशनल #कोट्स #पोएम