2022 भी चला गया लेकिन वो एहसास जो मुझे उससे जोड़े रखता हैं_आज भी वैसा का वैसा हैं...!! सच कहूं तो इस साल में वो मेरे सबसे करीब भी रहा हैं_और एक सच कहूं तो इसी साल में वो मुझसे जुदा भी हुआ हैं...!! बीता हर साल मुझे उस पल की याद दिलाता हैं जब वो मुझसे पहली बार मिला था, उस दिन से लेके आज तक मेरा हर दिन कभी उसके संग तो कभी उसकी यादों में बीता हैं...!! मेरे इस सफ़र को 5 साल होने को आए हैं_इन 5 सालों में इस दिल ने ना जाने क्या क्या सहा हैं, दर्द के आशु हों चाहें खुशी की मुस्कुराहट हों मेरा दिल उसको एक पल के लिए भी ना भूल पाया हैं...!! आगे क्या होगा क्या नहीं मैं नहीं जानती, उसके एहसास वहीं हैं या बदल गए मैं नहीं जानती, लेकिन मैंने जब जब आँखें बंद की हैं_अपनी रूह में अपने वजूद में सिर्फ़ उसी को पाया हैं...!! कोशिश तो मैने भी बोहत की हैं उसे पाने की भी और भूल जाने की भी_पर हर बार नाकाम रही, नाजाने कौनसे जन्म का रिश्ता जुड़ा हैं उससे जो ना चाहते हुए भी ये दिल हर रोज उसे दुआओं में मांगता हैं....!! ©themsspsaini 2022......✍🏻💫🤗 #New #newyear #poem #Poet #Lines #Feeling #Emotional #hurttouching #share