Nojoto: Largest Storytelling Platform

(निंदिया रानी, निंदिया रानी) Song written by- (MAH

(निंदिया रानी, निंदिया रानी)
Song written by-
(MAHENDRA KUMAR UJAGAR)

निंदिया रानी, निंदिया रानी, निंदिया रानी आयेगी,
 रात इतनी बड़ी है, भैया को सुलायेगी। -2

है चंदा मामा दूर फिर भी,
 भैया को प्यारा है।
घर में सबका यार ,
पर तू मैया का दुलारा है। -2

बनेगा तू एक दिन,
मैया का सहारा रे।

निंदिया रानी, निंदिया रानी, निंदिया रानी आयेगी,
 रात इतनी बड़ी है, भैया को सुलायेगी। -2

है दादी दादा बूढ़े,
 पर तू दोनों का सहारा है।
 पापा से पहले ,
  तूने मम्मी को पुकारा है।-2

अरे मम्मी पापा दोनों का,
तू जीने का सहारा है।

निंदिया रानी, निंदिया रानी, निंदिया रानी आयेगी,
 रात इतनी बड़ी है भैया को सुलायेगी। -2

है छोटे छोटे पांव,
तेरा छोटा है नजारा है।
तेरे बिना मैया को,
 होता ना गुजारा है। -2

घरवालों के चेहरे पे,
मुस्कान का फुहारा है।

निंदिया रानी, निंदिया रानी, निंदिया रानी आयेगी,
 रात इतनी बड़ी है भैया को सुलायेगी। -2

©MAHENDRA KUMAR UJAGAR Song-(निंदिया रानी)

#Flower
(निंदिया रानी, निंदिया रानी)
Song written by-
(MAHENDRA KUMAR UJAGAR)

निंदिया रानी, निंदिया रानी, निंदिया रानी आयेगी,
 रात इतनी बड़ी है, भैया को सुलायेगी। -2

है चंदा मामा दूर फिर भी,
 भैया को प्यारा है।
घर में सबका यार ,
पर तू मैया का दुलारा है। -2

बनेगा तू एक दिन,
मैया का सहारा रे।

निंदिया रानी, निंदिया रानी, निंदिया रानी आयेगी,
 रात इतनी बड़ी है, भैया को सुलायेगी। -2

है दादी दादा बूढ़े,
 पर तू दोनों का सहारा है।
 पापा से पहले ,
  तूने मम्मी को पुकारा है।-2

अरे मम्मी पापा दोनों का,
तू जीने का सहारा है।

निंदिया रानी, निंदिया रानी, निंदिया रानी आयेगी,
 रात इतनी बड़ी है भैया को सुलायेगी। -2

है छोटे छोटे पांव,
तेरा छोटा है नजारा है।
तेरे बिना मैया को,
 होता ना गुजारा है। -2

घरवालों के चेहरे पे,
मुस्कान का फुहारा है।

निंदिया रानी, निंदिया रानी, निंदिया रानी आयेगी,
 रात इतनी बड़ी है भैया को सुलायेगी। -2

©MAHENDRA KUMAR UJAGAR Song-(निंदिया रानी)

#Flower