जिस नज़र से उसने मुझे देखा, उस नज़र से कोई और कभी देख न पाया, इज़्ज़त दी उसने मुझे इतनी कि उसका दिल दुखाने का ख़याल कभी मन में न आया रिश्तों की सीमा में बंधने वाला वो रिश्ता नहीं हमारा, कायम रहे जो बेनामी में भी वो पावन रिश्ता है हमारा #नज़र #इज़्ज़त #मोहब्बत #yqbaba #yqdidi Photo credits : get wallpapers.com