युवाओं का जीवन वर्तमान में युवाओं का जीवन बेरोजगारी व भ्रष्टाचार का असहनीय दंश झेल रहा है। बेरोजगारी ने देश के सभी युवाओं की रात और दिन का चैन-ओ-सुकून छीन रखा है। रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं सब युवा दर-बदर बड़ी- बड़ी डिग्रियां हाथों में लेकर। नहीं मिल रहे रोजगार लोगों को यहां कहीं रूपये पैसे और जायजाद भी अपनी देकर। बेरोजगारी अब युवाओं को गलत कार्यों के रास्तों पर जाने के लिए मजबूर करने लगी है। मजबूरी उन्हें जाने कैसे कैसे नशे का गुलाम बनाकर अब उनका फायदा उठाने लगी है। बेरोजगारी अमीरों को गरीब और गरीबों को और अधिक गरीब और मजबूर बना रही है। बेरोजगारी भेदभाव नहीं करती महिला हो या पुरुष सबको अपना शिकार बना रही है। बेरोजगारी दूर करने को खुद ही अब युवाओं को रोजगार पैदा करने के काबिल बनना होगा। दूसरों को दोष देना छोड़ खुद को आत्मनिर्भर बना लोगों को रोजगार देने के काबिल होना होगा। 23/04/2021 #kkयुवाओंकाजीवन #कोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #रमज़ान_कोराकाग़ज़ #KKR2021