अगर तुमने अपने सपनों के लिए खुद को हायर नहीं किया तो कोईऔर हायर कर लेगा अपने सपनों के लिए और जब परफॉर्म नहीं करोगे तो फायर कर देगा अपने सपनों के लिए। तुम्हारा क्या तुम तो आये ही कीड़े-मकोड़े की जिंदगी जीने के लिए थे। इसलिए बधाई हो कीड़ा बने रहने के लिए; अगर वाकई सपना है बेहतरीन जिंदगी का एक समृद्ध और शक्तिशाली जीवन जीने का तो उठो और तब तक मत रुकना जब तक आप खुद के लिए तालियों को बजवाने की परिस्थितियों का निर्माण न कर लें। ✍️ uvsays www.holybotanicals.in #MTV_1063 #uvsays #Hope #life #successful #passion #patience