यूं तो कोई नहीं मरता मोहब्बत से बिछड़ जाने के बाद, यादें रह जाती है महबूब की सिरहाने के पास, बादल चले जाते हैं एक वक्त बरस जाने के बाद, आंख छलक रहती है मेरी हर वक्त तेरी याद आने के बाद, कुछ बदला ही नहीं तूझसे बिछड़ जाने के बाद, आज भी याद हैं वो गजलें जो लिखी थी तेरे चले जाने के बाद, याद आती है तेरी हर वक्त रात सोने से पहले सुबह होने के बाद।। ©Mauryavanshi Veer #A #Veeer #Mauryavanshi #MusicLove