Nojoto: Largest Storytelling Platform

जय माता दी 🙏🏻 मुझे और कुछ नहीं चाहिए मां, तेरे च

जय माता दी 🙏🏻
मुझे और कुछ नहीं चाहिए मां, तेरे चरणों की धूल ही बहुत है मेरे लिए।
कर उसपर भी रहम,जो सिर नहीं झुकाते तेरे दरबार में।

ममता की मूरत है तू, और वो अभिमान में है खोए हुए।
वो नहीं जानते महिमा तेरी, या जानकर भी नहीं मानना चाहते।

कुछ भी हो मां मेरी,,तू उनकी भी किस्तम चमका दे।
हैं मां वो भी तेरी संतान,तू उनकी भी किस्तम चमका दे।

पूत कपूत हो सकतें हैं, पर माता कुमाता नहीं हो सकती।
हे जगजननी करो उद्धार जगत का,भय ताप से है व्याकुल जग सारा।

हे भय हारणी संताप नाशनी, अपने जन का कल्याण करो।
क्षमा क्षमा हे मात भवानी, क्षमा मांगू मैं बारम्बार।

आज विपत्ति में किसे पुकारू, है ना मां कोई और सहारा।
रक्षा करो,रक्षा करो,हे जगजननी जगदम्बा, हे ममता मयी जगदम्बा।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अल्फ़ाज़ मेरे ✍️🙏🙏

©Ashutosh Mishra #navratri 
मुझे और कुछ नहीं चाहिए मां, तेरे चरणों की धूल ही बहुत है मेरे लिए।
कर उसपर भी रहम मां, जो सिर झुकाते नहीं तेरे दरबार में।
ममता की तू मूरत है, और वो अभिमान में है खोए हुए।
जानते नहीं महिमा तेरी, या जानकर भी नहीं मानना चाहते।
#NojotoTrending 
#nojotopoetry 
#nojotothought Poonam Suyal Poonam Urvashi Kapoor Jonee Saini Anshu writer ANIL KUMAR,) कवि आलोक मिश्र "दीपक" cute punjaban Saloni Khanna Ravi yaduvanshi61

#navratri मुझे और कुछ नहीं चाहिए मां, तेरे चरणों की धूल ही बहुत है मेरे लिए। कर उसपर भी रहम मां, जो सिर झुकाते नहीं तेरे दरबार में। ममता की तू मूरत है, और वो अभिमान में है खोए हुए। जानते नहीं महिमा तेरी, या जानकर भी नहीं मानना चाहते। #NojotoTrending #nojotopoetry #nojotothought Poonam Suyal Poonam Urvashi Kapoor Jonee Saini Anshu writer @ANIL KUMAR,) @कवि आलोक मिश्र "दीपक" @cute punjaban @Saloni Khanna @Ravi yaduvanshi61

801 Views