Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुबह का समय था दिन की नई शुरुआत हुई बच्चे को तैयार

सुबह का समय था दिन की नई शुरुआत हुई
बच्चे को तैयार कर माँ गेट पर तैनात हुई
पिता ने बस्ता उठाया माँ ने बच्चे को गले लगाया 
गले लगाकर माँ ने विदाई दी 
पापा की आवाज बाहर से सुनाई दी
कलेजे का टुकड़ा अब स्कूल चला गया 
ये सोचकर माँ नें दरवाजे का कुंडा लगा दिया 
पापा के साथ बच्चा खुशी से स्कूल पहुँच गया
पापा ने बाय कहकर अपने लाल को अंदर भेज दिया 
पापा जैसे ही घर पहुँचे वो पल ही जैसे शिथिल हो गया
स्कूल से आये एक फोन से माँ बाप का जहां बदल दिया
हाँ अनुमान जो आपनें लगाया वो सही है 
मेरे पास ये निर्ममता बयां करनें को अब शब्द नहीं है 
प्रद्युम्न चला गया और एक सवाल रह गया
क्या ग़लती थी उस बेबस की ये दिल में मलाल रह गया 
माँ के बहते आंसू पापा का उदास चेहरा
उनके लिए तो अब हर एक पल ही है ठहरा
अभागे से वो बस रोते रह जाएंगें 
उनके बच्चे के साथ बीते वो पल न वापस आएंगे 
नही आएगा लौट के अब उस माँ का वो नन्हा लाल
मन ही मन अब रह जाएगा बस ये मलाल 😢



 We miss u pradyuman 😢
#YQbaba #YQdidi #YoPoWriMo #_qb #cry_qb
सुबह का समय था दिन की नई शुरुआत हुई
बच्चे को तैयार कर माँ गेट पर तैनात हुई
पिता ने बस्ता उठाया माँ ने बच्चे को गले लगाया 
गले लगाकर माँ ने विदाई दी 
पापा की आवाज बाहर से सुनाई दी
कलेजे का टुकड़ा अब स्कूल चला गया 
ये सोचकर माँ नें दरवाजे का कुंडा लगा दिया 
पापा के साथ बच्चा खुशी से स्कूल पहुँच गया
पापा ने बाय कहकर अपने लाल को अंदर भेज दिया 
पापा जैसे ही घर पहुँचे वो पल ही जैसे शिथिल हो गया
स्कूल से आये एक फोन से माँ बाप का जहां बदल दिया
हाँ अनुमान जो आपनें लगाया वो सही है 
मेरे पास ये निर्ममता बयां करनें को अब शब्द नहीं है 
प्रद्युम्न चला गया और एक सवाल रह गया
क्या ग़लती थी उस बेबस की ये दिल में मलाल रह गया 
माँ के बहते आंसू पापा का उदास चेहरा
उनके लिए तो अब हर एक पल ही है ठहरा
अभागे से वो बस रोते रह जाएंगें 
उनके बच्चे के साथ बीते वो पल न वापस आएंगे 
नही आएगा लौट के अब उस माँ का वो नन्हा लाल
मन ही मन अब रह जाएगा बस ये मलाल 😢



 We miss u pradyuman 😢
#YQbaba #YQdidi #YoPoWriMo #_qb #cry_qb