Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक्त निकल जाने से पहले हमें अपनी मंजिल को पाना ह

वक्त निकल जाने से पहले 

हमें अपनी मंजिल को पाना हैं... 

राह कठिन होगी
मगर चलते जाना हैं.. 
गर वक्त निकल गया.. 
तो अंधेरे में चले जाओगे... 

वक्त के रहते कुछ कर लिया तो... 
हरगिज़ याद किये जाओगे..!! 

उत्कर्ष हैं हमारी सोच... 
रुकना नहीं हैं...
 थकना नहीं हैं..!!

उजाले आये जिंदगी में.. 
ऐसा कुछ कर दिखाना है...!!

©Utkarsh Kushwah #indore #love #instagram #writer #utkarshthewriter 

#sharadpurnima
वक्त निकल जाने से पहले 

हमें अपनी मंजिल को पाना हैं... 

राह कठिन होगी
मगर चलते जाना हैं.. 
गर वक्त निकल गया.. 
तो अंधेरे में चले जाओगे... 

वक्त के रहते कुछ कर लिया तो... 
हरगिज़ याद किये जाओगे..!! 

उत्कर्ष हैं हमारी सोच... 
रुकना नहीं हैं...
 थकना नहीं हैं..!!

उजाले आये जिंदगी में.. 
ऐसा कुछ कर दिखाना है...!!

©Utkarsh Kushwah #indore #love #instagram #writer #utkarshthewriter 

#sharadpurnima