Nojoto: Largest Storytelling Platform

हालातों से मुलाकात हुई या कहो जिंदगी से रूबरू हुए,

हालातों से मुलाकात हुई या कहो जिंदगी से रूबरू हुए,
हालात हैं वह शिक्षक जो सिखाएं जिंदगी का हर अध्याय,

इसका पहला अध्याय!............. "इच्छा को मारना"
देख तामझाम दुनिया की, मन इंद्रियों को वश में रखना,
ब-खूबी वो सीख गए , अपने हर इच्छा को खुशी से मारना।

इसका दूसरा अध्याय!.. "सब्र करना"सिखाएं,
देखा है उन्हें हमने हर हालातों को डट कर झेलते,
भरपेट खाना मिलता नहीं फिर भी है मुस्कुराते,

इसका आखिरी अध्याय इसका "समझदारी" सिखाए,
गरीब है तो क्या हुआ कमाल की है !........साझेदारी,
बचपन में सीखा जो आती नहीं !............दुनियादारी,
मासूमियत बरकरार है खिलती है!.......... किलकारी। #yqbaba #yqdidi  #myquote #openforcollab  #collabwithmitali #sikhati_jindagi #halat_e_jindgi


📀 समय सीमा: 11:59 कल रात्रि तक।

📀 आप किसी भी भाषा में लिख सकते हैं (Hindi & English)

📀 शब्द सीमा: 12 लाइन्स
हालातों से मुलाकात हुई या कहो जिंदगी से रूबरू हुए,
हालात हैं वह शिक्षक जो सिखाएं जिंदगी का हर अध्याय,

इसका पहला अध्याय!............. "इच्छा को मारना"
देख तामझाम दुनिया की, मन इंद्रियों को वश में रखना,
ब-खूबी वो सीख गए , अपने हर इच्छा को खुशी से मारना।

इसका दूसरा अध्याय!.. "सब्र करना"सिखाएं,
देखा है उन्हें हमने हर हालातों को डट कर झेलते,
भरपेट खाना मिलता नहीं फिर भी है मुस्कुराते,

इसका आखिरी अध्याय इसका "समझदारी" सिखाए,
गरीब है तो क्या हुआ कमाल की है !........साझेदारी,
बचपन में सीखा जो आती नहीं !............दुनियादारी,
मासूमियत बरकरार है खिलती है!.......... किलकारी। #yqbaba #yqdidi  #myquote #openforcollab  #collabwithmitali #sikhati_jindagi #halat_e_jindgi


📀 समय सीमा: 11:59 कल रात्रि तक।

📀 आप किसी भी भाषा में लिख सकते हैं (Hindi & English)

📀 शब्द सीमा: 12 लाइन्स
mrsrosysumbriade8729

Writer1

New Creator