Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी-कभी खुद की बहुत याद आती है... पहले कितना खुश

 कभी-कभी खुद की बहुत याद आती
 है...
पहले कितना खुश रहता था मैं...
जिंदगी से अंजान सपनो से बेगाना
हर दिन जिया करता था मैं... 
पहले कितना खुश रहता था मैं... 
ना थी समझ ना था अपना न बेगाना
हर पल अपने मे ही जिया करता था मैं
पहले कितना खुश रहता था मैं... 
 कितने सारे होते थे मेरे हँसी खेल... 
की अब तो याद भी नही वो हसी पल और वो खेल... 
पता नही था कि जिंदगी भी कभी..
खेलेगी हमारे साथ खेल
और बना देगी मेरा अफसाना 
पहले भी लोगो से कहानी मे सुना करता था मैं
पहले  कितना खुश रहता था मैं...२
कभी कभी ख़ुद की बहुत याद आती हैं... 
कहा था मैं और अब कहा आ गया हू मैं
ख़ुद भी ना जान सका मैं... 
पहले कितना खुश रहता था मैं...

©Smiley Chait
  #Exploration #pahlekitnakhushrahtathamain
#smiley_chait #story #Life #bachpan #Childhood