कहीं चर्चे है कहीं साजिशे कहीं गम कहीं पे नवाजिशे मेरे वक्त तेरा भी शुक्रिया तूने मुझको क्या क्या दिखा दिया कहीं राह कहीं पे रिहाईशे कहीं जंग कहीं पे ख्वाहिशें मेरी ज़िन्दगी तेरा शुक्रिया तूने मुझको सबसे मिला दिया कहीं सख्त कहीं पे है नाजिशे कहीं रंज पर समझाइशे मुस्कुराहटो का भी शुक्रिया के सभी को फिर से मिला दिया #AhMeD_RaZa_QueRsHi #MiyA #आशाईशे_मुहब्बत #MiyA