Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यार में हम दोनों ऐसे टूट गए नजाने कब अच्छे वक़्


 प्यार में हम दोनों ऐसे टूट गए
नजाने कब अच्छे वक़्त छूट गये
खोयी हूँ तुम में मैं पनाह लेकर
रास्ते हमारे नजाने कब उलझ गए
एक पल था ऐसा के 
तुम्हारे बगैर जी ना सकूँ
अब लगता है अधूरा तुम बिन
कैसे यह कह सकूँ
उदासी की चादर लपेटे हुए
इश्क़ की गर्मी ढूंढ़ती हूँ
कहना चाहूँ बहुत् कुछ
लफ्ज़ सुनाने से डरती हूँ
ज़िन्दगी की यह कश्मकश में
से साथी थे तुम मेरे 
नजाने क्यों हो गयी जुदाई
सोचती हूँ  सांझ सवेरे
आँखें सीझ् गए आंसूं से
नींदें पूरी न होते
सपने जो सजाये बैठी थी 
देखो रह गए टूटी







 #ल्फजों #प्यार् #yourquotedidi 
#सपने #कविता

 प्यार में हम दोनों ऐसे टूट गए
नजाने कब अच्छे वक़्त छूट गये
खोयी हूँ तुम में मैं पनाह लेकर
रास्ते हमारे नजाने कब उलझ गए
एक पल था ऐसा के 
तुम्हारे बगैर जी ना सकूँ
अब लगता है अधूरा तुम बिन
कैसे यह कह सकूँ
उदासी की चादर लपेटे हुए
इश्क़ की गर्मी ढूंढ़ती हूँ
कहना चाहूँ बहुत् कुछ
लफ्ज़ सुनाने से डरती हूँ
ज़िन्दगी की यह कश्मकश में
से साथी थे तुम मेरे 
नजाने क्यों हो गयी जुदाई
सोचती हूँ  सांझ सवेरे
आँखें सीझ् गए आंसूं से
नींदें पूरी न होते
सपने जो सजाये बैठी थी 
देखो रह गए टूटी







 #ल्फजों #प्यार् #yourquotedidi 
#सपने #कविता
jasminpriya7679

Jasmin Priya

New Creator