Nojoto: Largest Storytelling Platform

काम की थकन से जब पूरा शरीर टूट जाता है, तब माँ का

काम की थकन से जब पूरा शरीर टूट जाता है,
तब माँ का हाथ सर पर फेर कर सारी थकान दूर कर जाना, यही तो प्यार है।।

कभी किसी सोच में खोने का डर मन में समा जाता है,
तब पापा का समझाना कि सब ठीक हो जाएगा, यही तो प्यार है।।

एक अनजाना सा उलझन जब बेचैन कर जाता है,
तब भाई का स्वाभिमान सामने आकर बेचैनी को खुशी में बदल देता है, यही तो प्यार है।।

दिल में एक टूटा ख्वाब जब बिखर जाता है,
तब बहन की पवित्रता में घुला वो एहसास जो जीने की वजह बन सामने आ जाता है, यही तो प्यार है।।

जब पूरी दुनियाँ एक अनजाना सा सफर बन जाता है,
तब उस सफर में साथ निभाने का हौसला बन जाने वाली जीवन-संगिनी है, यही तो प्यार है।।

मुस्कुराहट में जब एक उदासी का हिस्सा घर कर जाता है,
तब एक गुदगुदाता एहसास का उस उदासी से नाता तोड़ जाना, यही तो प्यार है।। #हिन्दी #मोहब्बत #शायरी #जिन्दगी #प्यार #दर्द #बिखरना #टूटना #माँ #पापा
#Nojoto #Nojotohindi #kalakaksh #poetry #shayari #Love #Life #Thought #writing #tst #Nojotoofficial
काम की थकन से जब पूरा शरीर टूट जाता है,
तब माँ का हाथ सर पर फेर कर सारी थकान दूर कर जाना, यही तो प्यार है।।

कभी किसी सोच में खोने का डर मन में समा जाता है,
तब पापा का समझाना कि सब ठीक हो जाएगा, यही तो प्यार है।।

एक अनजाना सा उलझन जब बेचैन कर जाता है,
तब भाई का स्वाभिमान सामने आकर बेचैनी को खुशी में बदल देता है, यही तो प्यार है।।

दिल में एक टूटा ख्वाब जब बिखर जाता है,
तब बहन की पवित्रता में घुला वो एहसास जो जीने की वजह बन सामने आ जाता है, यही तो प्यार है।।

जब पूरी दुनियाँ एक अनजाना सा सफर बन जाता है,
तब उस सफर में साथ निभाने का हौसला बन जाने वाली जीवन-संगिनी है, यही तो प्यार है।।

मुस्कुराहट में जब एक उदासी का हिस्सा घर कर जाता है,
तब एक गुदगुदाता एहसास का उस उदासी से नाता तोड़ जाना, यही तो प्यार है।। #हिन्दी #मोहब्बत #शायरी #जिन्दगी #प्यार #दर्द #बिखरना #टूटना #माँ #पापा
#Nojoto #Nojotohindi #kalakaksh #poetry #shayari #Love #Life #Thought #writing #tst #Nojotoofficial