Nojoto: Largest Storytelling Platform

हां, बहुत प्यारे लगते हो मुझे ............... क्यो

हां, बहुत प्यारे लगते हो मुझे ............... क्योंकि

जब चोंट मुझे लगती है, उदास तुम हो जाते हो,
तबीयत खराब हो जाती है,तो परेशान हो जाते हो,
दूर होकर भी परवाह करना, छोड़ नहीं पाते हो,
हां, तब हर बार तुम मेरे लिए प्यारे हो जाते हो।

मेरे गुस्सा हो जाने पर, जैसे तुम मुझे मनाते हो,
कुछ कहें बिना, मेरी हर बात को समझ जाते हो,
 डांट ना पड़े, इसलिए हर छोटी बात याद दिलाते हो,
हां, तब हर बार तुम मेरे लिए प्यारे हो जाते हो।

अच्छी लगती हैं मुझे, तुम्हारी सब नादानियां भी,
बहुत प्यारे लगते हो, जब तुम बच्चे बन जाते हो,
रहना ऐसे ही हमेशा तुम, दिल बस यही चाहता है,
कल भी ऐसे ही चाहना मुझे, जैसे आज चाहते हो।

♥️🥰♥️

©ChandraVilash Kachwahe
  #तुमप्यारेलगतेहो