Nojoto: Largest Storytelling Platform

बादल बेशक बेवफा है। जब धरती गर्मी में सूखकर फटने ल

बादल बेशक बेवफा है।
जब धरती गर्मी में सूखकर फटने लगी
बादल से उम्मीद मन में जगने लगी 
बादल की परछाई धरती पर पड़ी 
धरती को लगा बादल उसका हो गया,
 सुकून से सांस लेने ही लगी थी 
की हवा आई बादल को ले गई 
धरती अब गर्मी और जुदाई 
दोनों में तरस रही है 
फिर से चटक रही है। 
बादल बेशक बेवफा है।

©अं_से_अंशुमान
  #touchthesky

#touchthesky #Love

2,531 Views