अनिश्चितताओं और कुछ बुरा होने की आशंकाओं से भरी इन दिनों ये जिंदगी। खुदगर्ज़ी कहो या बेवसी अपनों कीमत समझाती इन दिनों ये जिंदगी। तुम सतर्क रहो चाहे जो भी हो , अपनी लापरवाहीयों से मुझे तुम खो ना दो मौत का अहसास कराती ,अपनी अहमियत बताती इन दिनों ये जिंदगी । ©Milan Sinha #crona #stsysafe #stayhome #covid19 #saveyourself #rishte #bebasi #Apne #stay_home_stay_safe