कह गए कवि सभी । खड़े खड़े यहीं अभी। दिल कभी किसी से । लगाना नहीं चाहिए। शोना बाबू करने वाली किसी मादा के। चक्कर में हमें कभी । आना नहीं चाहिए। लाख करो लेन देन वॉट्सएप पर फोटो का। दिल पर किसी का। चिपकाना नहीं चाहिए। या तो प्यार करो नहीं। करो तो फिर डरो नहीं। छोड़ कर किसी को। कभी जाना नहीं चाहिए। ताहिर।।। #शायरी#छोड़ के किसी को जाना नहीं चाहिए