वो आँखे नम कर बैठे हैं खातिर आपके एक दफा मिलके उनका ग़म बाँट तो लो, (read in caption) #mohabbat #tadap #dard #khahish #akhrimulakat ये बातें तब के लिए लिखी गयी हैं जब लड़की की शादी होने वाली होती है और उसका आशीक आखिरी बार मिलने की खाहिश करता है. ये third person में लिखी गयी कविता है जिसमे कोई तीसरा व्यक्ति लड़की को उसके अशिक की हालत बताते हुए उससे मिलने का अनुरोध करता है. यहां 'वो' अशिक है. वो मिलना चाहते है आपसे,