अभी तो चलो सता लो मुझे कुछ ही पल बचे है... जितना चल सकता हूँ, चला लो मुझे बाद का तो मालूम नहीं, उजाला होगा या नहीं अभी ज़िंदा है 'दीपक', खूब जला लो मुझे मेरे में नहीं उतारना, मुझमे बुराइयां है बहुत तुम जैसा भी चाहो, खुद में ढला लो मुझे अभी तो करीब हूँ तेरे, चलो सता लो मुझे कल रहूँ न रहूँ, जो भी मन मे है बात लो मुझे ©Deepak Goyal #datingthepoet #deepakgoyal #Hopeless