Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे नूर-ए-नज़र, मेरे क़ल्ब-ओ-जिगर तू जो घर आएगा तो

मेरे नूर-ए-नज़र, मेरे क़ल्ब-ओ-जिगर
तू जो घर आएगा तो मज़ा आएगा।
ईद से पहले हो जाएगी मेरी ईद
और घर ये मिरा जगमगा जाएगा।
तेरे आने की खुशबू से घर दम-ब-दम
हो मुअत्तर मुअम्बर बने ये हरम
जब पड़ेंगे क़दम, तेरे मेरे सनम
मुश्क-ओ-कस्तूरी में घर नहा जाएगा।
#नासिर

©Nasir नासिर

#OneSeason
मेरे नूर-ए-नज़र, मेरे क़ल्ब-ओ-जिगर
तू जो घर आएगा तो मज़ा आएगा।
ईद से पहले हो जाएगी मेरी ईद
और घर ये मिरा जगमगा जाएगा।
तेरे आने की खुशबू से घर दम-ब-दम
हो मुअत्तर मुअम्बर बने ये हरम
जब पड़ेंगे क़दम, तेरे मेरे सनम
मुश्क-ओ-कस्तूरी में घर नहा जाएगा।
#नासिर

©Nasir नासिर

#OneSeason
nasirmaneri6595

Nasir

New Creator