Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज फिर मेरे गांव में मेला लगा होगा आज फिर उसे ख्या

आज फिर मेरे गांव में मेला लगा होगा
आज फिर उसे ख्याल मेरा आया होगा
आज भी मेले में ढूंढती होगी नजर उसकी
आज फिर चेहरा मेरा याद आया होगा
पूछती होगी वो दोस्तों से कहां गया वो
देखो तुम कहीं वो जरूर आया होगा
एक अर्से से नहीं देखी झलक उसकी
क्या उसे भी मेरा ख्याल आया होगा
याद हैं मुझे उसने कहा था मिलेंगे जरूर
में अकेली हूं मेले में ये नहीं बताया होगा

©Rama K Suthar
  #rajsthan #mela #India #tarnding