White ना जाने ज़िन्दगी में किसी की कमी हैं सोने से पहले आँखों में नमी हैं कब तक संभाल कर रखोगे खुद को जीवन में प्यार होना लाज़मी हैं मोहब्बत में एक महबूब होना काफ़ी हैं दो से होती हमारे कर्मों की माफ़ी हैं प्यार का दस्तूर भी कितना अज़ीब होता हैं किसी पत्थर की स्याही से , लिखा हमारा नसीब होता हैं किसी की यादों में झुका जाता आसमान हैं किसी की फरियादों में भी मिलती सिर्फ़ ज़मीं हैं दिल से एक आवाज़ निकलती हैं मेरी राहें खुद मेरे अल्फाज़ों से जलती हैं टूट कर बिखर गए हर वादा निभाने वाले और सिर्फ़ जिस्मो को चाहने वाले , बन गए आज मोहब्बत के आज़मी हैं 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲 ©Sethi Ji #sad_quotes #Sethiji #24March #Trending #Zindagi #tanha #Life #nojotohindi