Nojoto: Largest Storytelling Platform

# भारत नेपाल बार्डर पर 72,000/- भ | Hindi वीडियो

भारत नेपाल बार्डर पर 72,000/- भारतीय नकली रूपयों के साथ एक गिरफ्तार

रूपईडीहा थाने के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम वरिष्ठ एस आई अनिल कुमार यादव व चौकी इंचार्ज बाबागंज रामगोविन्द वर्मा मय हमराह पुलिस बल व गुप्त एजेंसियो द्वारा आज दिनांक 29 जुलाई को चेकिंग दौरान इण्डो नेपाल बार्डर के समीप ICP रोड पर मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त कैलाश पुत्र रंगीलाल उम्र 40 वर्ष निवासी मिरनपुरवा थाना मोतीपुर बहराइच को गिरफ्तार किया गया जिसकी तलाशी से 500 रूपये की 02 गड्डी मिली । बरामद गड्डी के नोटों को चेक किया गया तो प्रथम दृष्टया सभी नोट जाली प्रतीत हो रहे थे बरामद भारतीय जाली नोट को गहनतापूर्वक भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी चिन्हों को चेक किया गया तो ज्ञात हुआ कि बरामद की गयी सभी पांच सौ रूपये के नोट जाली मुद्रा ही हैं । गड्डी को गिनने पर एक गड्डी में 100 नोट व दूसरी गड्डी में 44 नोट कुल 144 नोट (72000 रूपये जाली) बरामद हुए, जिनका सिरियल नंबर  9KW 119163 है कुल बहत्तर हजार (72000/-) रूपया भारतीय जाली मुद्रा है । पकड़े गये व्यक्ति से उसके पास से बरामद भारतीय जाली मुद्रा के बारे हिकमत अमली से पूछा गया तो अभियुक्त द्वारा लगभग 06 महीनों से भारतीय जाली मुद्रा की तस्करी और व्यापार का काम करने की बात बताया । इस सम्बन्ध में थाना रूपईडीहा पर मुकदमा पंजीकृत करके अभियुक्त को जेल  रवाना किया गया ।
ravendra1662

Ravendra

New Creator
streak icon7

भारत नेपाल बार्डर पर 72,000/- भारतीय नकली रूपयों के साथ एक गिरफ्तार रूपईडीहा थाने के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम वरिष्ठ एस आई अनिल कुमार यादव व चौकी इंचार्ज बाबागंज रामगोविन्द वर्मा मय हमराह पुलिस बल व गुप्त एजेंसियो द्वारा आज दिनांक 29 जुलाई को चेकिंग दौरान इण्डो नेपाल बार्डर के समीप ICP रोड पर मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त कैलाश पुत्र रंगीलाल उम्र 40 वर्ष निवासी मिरनपुरवा थाना मोतीपुर बहराइच को गिरफ्तार किया गया जिसकी तलाशी से 500 रूपये की 02 गड्डी मिली । बरामद गड्डी के नोटों को चेक किया गया तो प्रथम दृष्टया सभी नोट जाली प्रतीत हो रहे थे बरामद भारतीय जाली नोट को गहनतापूर्वक भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी चिन्हों को चेक किया गया तो ज्ञात हुआ कि बरामद की गयी सभी पांच सौ रूपये के नोट जाली मुद्रा ही हैं । गड्डी को गिनने पर एक गड्डी में 100 नोट व दूसरी गड्डी में 44 नोट कुल 144 नोट (72000 रूपये जाली) बरामद हुए, जिनका सिरियल नंबर 9KW 119163 है कुल बहत्तर हजार (72000/-) रूपया भारतीय जाली मुद्रा है । पकड़े गये व्यक्ति से उसके पास से बरामद भारतीय जाली मुद्रा के बारे हिकमत अमली से पूछा गया तो अभियुक्त द्वारा लगभग 06 महीनों से भारतीय जाली मुद्रा की तस्करी और व्यापार का काम करने की बात बताया । इस सम्बन्ध में थाना रूपईडीहा पर मुकदमा पंजीकृत करके अभियुक्त को जेल रवाना किया गया । #वीडियो

90 Views