Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी के जीवन का किस्सा नहीं हिस्सा बनना , किरदार त

किसी के जीवन का किस्सा नहीं हिस्सा बनना ,
किरदार तो सब निभाते है तुम हकदार बनना । 
यूं ही कट जायेगी ये जिंदगी एक दिन,
तुम बस मुस्करा कर इसे गले लगाना।
दुःख सुख तो लगा रहेगा,
पर साथ तुम सदा रहना।।

©Akshita yadav
  #Khushiyaan #Love #Life

#Khushiyaan #Love Life

180 Views