चाँद देखकर ख्याल आया मैं चाँद ना सही, मेरी चाँदनी तुम ही थी, मैं राग ना सही, मेरी रागिनी तुम ही थी। मैं सूरज ना सही, मेरी रौशनी तुम ही थी, मैं तेरा दिलबर, तुम मेरी दीवानी थी।। चाँद की दीवानी #दिलबर #चाँदनी #रौशनी #रागिनी #दीवानी