Nojoto: Largest Storytelling Platform

ले.. चांद पर आ गया, मगर ये इतनी पास से देखने पर भी

ले.. चांद पर आ गया,
मगर ये इतनी पास से देखने पर भी,
तेरे आगे फीका है..मेरे लिये।

मैंने तो तुझसे पहले ही कहा था..
तू चांद जैसा नहीं..
चांद कुछ-कुछ तेरे जैसा है।

अब तो मानेगी मेरी बात..
कि तेरे जैसा कोई नहीं।।

©Sheel Sahab
  #trending #viralseen #viralpost #dilkasukoon #nojotoofficial 
#sirftum #mohabbat 
#bichdehue
#popularonnojoto  Shahnaz RAVINANDAN Tiwari V.k.Viraz Ritika Gupta Pratibha Tiwari(smile)🙂