एक दिया तेरे नाम का अब तक जला रखा है, साँसों में तेरी प्यार की महक अब तक बसा रखा है ! दिल में हरदम जलता है तेरी चाहत का जो दिया, तेरे इश्क़ की रौशनी से आज भी मेरा दामन रोशन करता है ! दिल का दीपक है, हरदम जलता रहता है....!! एक दीया तेरे नाम का, हमने अपने हृदय में जलाए रखा। #दीया #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi