एक गिलहरी बड़ी सुनहरी दाना ढूंढे दिन दोपहरी फुदक फुदक के डाली डाली यहाँ वहाँ से ढूंढ़ निकाली पूंछ हिलाती सरपट जाती मूंगफली को दांत चुभाती धारीदार है कपड़े पहने इसके लिए तो यही है गहने झाड़ीदार है दुम भी उसकी पानी पी जाती ले चुस्की सुरमेदार हैं आँखें गहरी एक गिलहरी बड़ी सुनहरी #squirrel