Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारे बिना मैं उदास हूँ जाना तन्हाईयाँ भी रास न

तुम्हारे बिना मैं उदास हूँ जाना
तन्हाईयाँ भी रास नहीं आ रही
और ये चाँद भी सितम ढाह रहा है;

उस चाँद से कहना ज़रा कि
जिस दिन तेरा महबूब आया
उसे फ़लक से उतार तेरे कदमों में रख देगा;

जिस दिन मेरा महबूब आएगा
ये चाँद अंधेरों में कहीं खो जाएगा;

और फ़ना होगी सारी कायनात़ तब
जब सितारों संग मेरा महबूब भी
मेरी बाहों में सो जाएगा।

-Niharika & Satish In collaboration with Niharika Karan

फ़लक को नहीं इजाज़त
फ़ना हो जाने की
कि मेरा चाँद अभी
नज़र आया नहीं

#YQdidi
तुम्हारे बिना मैं उदास हूँ जाना
तन्हाईयाँ भी रास नहीं आ रही
और ये चाँद भी सितम ढाह रहा है;

उस चाँद से कहना ज़रा कि
जिस दिन तेरा महबूब आया
उसे फ़लक से उतार तेरे कदमों में रख देगा;

जिस दिन मेरा महबूब आएगा
ये चाँद अंधेरों में कहीं खो जाएगा;

और फ़ना होगी सारी कायनात़ तब
जब सितारों संग मेरा महबूब भी
मेरी बाहों में सो जाएगा।

-Niharika & Satish In collaboration with Niharika Karan

फ़लक को नहीं इजाज़त
फ़ना हो जाने की
कि मेरा चाँद अभी
नज़र आया नहीं

#YQdidi