White नोजोटो शायद मेरा नही मेरी हर कहानी का जीवंत किरदार हो तुम मेरी हर रचना का आकार हो तुम कुछ लोग मिटा देना चाहते हैं तेरी यादों को उन शब्दों को उन रचनाओं को जिन्हें मैंने तेरी याद में लिखे हैं चंद लोगों ने कुछ रुपयों के लिए मेरी भावनाओं का मेरे ममत्व काअपमान कर मेरे हृदय पर कुठाराघात किया है पहले परिवार सा प्रेम जहां बसता था आज भावनाओं का सौदा हो रहा है एक ब्राह्मणी की ममता का अभिश्राप लगेगा मुझे सताकर तू भी न आगे बढ़ेगा कई बार विनम्र निवेदन किया मैंने किन्तु कोई जवाब नहीं मिला मुझे क्षमा करना ये मेरा स्वभाव नही है किन्तु कोई ठेस पहुंचाऐ मेरे ममत्व को ये बर्दाश नही है ©Ashutosh Mishra #Sad_Status #हिंदीनोजोटो #ट्रेंडिंग #हिंदीकविता #शिकायत #नोजोटोन्यूज़ #Nojoto #nojofamily #nojoapp #आशुतोषमिश्रा ᴍʀ.x Pyare ji