Nojoto: Largest Storytelling Platform

*माँफ करना आसिफा* सोचा था नहीं ‌लिखूँगा उस जघन्य

*माँफ करना आसिफा*

सोचा था नहीं ‌लिखूँगा उस जघन्य अपराघ पर ,
पर ये रूह काँप उठती हैं उस बच्ची के नाम पर ।

क्या देखा होगा उन राक्षसों ने उस नन्ही सी जान में ,
जो भूल गये कि अंतर होता हैं इंसान और हैवान में ।

छोटे कपङे पहने थे या फंसाया था मोह जाल में ,
जो भूल गये कि खुदा बसता हैं बच्चों के प्राण में ।

क्यों यह देश नही बदला उस निर्भया के बाद में ,
क्यों दुशासन अब भी जीवित हैं मरने के बाद में ।

क्यों श्री कृष्ण नही आते कलयुग के अपराध‌ में ,
क्यों अब महाभारत नही होते नारी के सम्मान में ।

पदमावती के मान के लिए जो उतरे थे मैदान में ,
वही अब छिप के बैठे हैं  खिल्जी के मकान में ।

आखिर क्यों हम अब भी‌ इतने लाचार हुए बैठे है ,
सब कुछ जानते हुए भी हाथ पर हाथ लिए बैठे हैं । #Asifa #Rape #case #sorry #yqdidi
*माँफ करना आसिफा*

सोचा था नहीं ‌लिखूँगा उस जघन्य अपराघ पर ,
पर ये रूह काँप उठती हैं उस बच्ची के नाम पर ।

क्या देखा होगा उन राक्षसों ने उस नन्ही सी जान में ,
जो भूल गये कि अंतर होता हैं इंसान और हैवान में ।

छोटे कपङे पहने थे या फंसाया था मोह जाल में ,
जो भूल गये कि खुदा बसता हैं बच्चों के प्राण में ।

क्यों यह देश नही बदला उस निर्भया के बाद में ,
क्यों दुशासन अब भी जीवित हैं मरने के बाद में ।

क्यों श्री कृष्ण नही आते कलयुग के अपराध‌ में ,
क्यों अब महाभारत नही होते नारी के सम्मान में ।

पदमावती के मान के लिए जो उतरे थे मैदान में ,
वही अब छिप के बैठे हैं  खिल्जी के मकान में ।

आखिर क्यों हम अब भी‌ इतने लाचार हुए बैठे है ,
सब कुछ जानते हुए भी हाथ पर हाथ लिए बैठे हैं । #Asifa #Rape #case #sorry #yqdidi
sumitrdas5069

Sumit R Das

New Creator