Nojoto: Largest Storytelling Platform

#berang :- ना जाने क्यों ये दुनियां मुझे बेरंग सी

#berang :-  ना जाने क्यों ये दुनियां मुझे बेरंग सी लगने लगी है। बिल्कुल मतलबी सी। जब कोई काम हो तब ही किसी को भी मेरी याद आती है। पर इससे मुझे कोई रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ता। क्यूंकि जब कभी भी मैं खुद को अकेला महसूस करता हूँ ।अपने मित्र से मिलने चल जाता हुँ । नहीं तो इस बेरंग सी दुनियां में अकेले रहने का अब कोई मकसद ही नहीं रहता मेरा। और एक बात पिछले दो चार सालों में मैंने संगीत की दुनियां में कदम क्या रखा। मेरी तो किश्मत ही चमक निकली है । लेकिन इसके लिए मैंने अकेले में घंटों मेहनत की है । रियाज करने कोई साथ नहीं बैठता। रियाज अकेले ही करना पड़ता है। तभी आगे जाकर सफलता मिलती है ।

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #berang #Nojoto #Short #Story #Trand #Love #Tranding #trandingpost #viral #viralindia