Nojoto: Largest Storytelling Platform

हास्य व्यंग्य कविता. ........बाब के चोचलें.. बाबा

हास्य व्यंग्य कविता. ........बाब के चोचलें..

बाबा जो थे अब व्यापारी वो हो गये ।
लड़के सब कुवांरे कबाड़ी है हो गये ।।
लुट कर ले गये सारे मजे बाबा private में ।
और देखो . दामाद सरकारी वो हो गये ।।

कोई हरि का Tender पास किया ।
कोई कृष्ण को अपने साथ किया ।
एक राधे माँ जो है अपनी ;
उसने तो सबसे खास किया ।।

खुद कृष्ण की प्यारी बन बैठी ।
बांके की दुलारी बन बैठी ।।
अपने भक्तो के दुखः हरने को ;
शीला की जवानी बन बैठी ।।

कुछ मनोरंजन बाबा भी है ।
कुछ दुखःभंजन बाबा भी है ।।
एक नये नये आये Market में ;
दन्तमंजन बाबा भी है ।।

अब आपके समस्याओं की फाईल ;
बाबा ही पास करायेंगे ।
कुछ ईधर भी ढीली करीये साहब ;
कुछ उपर भी तो जायेंगे ।।

ईन्द्र स्वर्गपति बैठे है जो ;
वो आधा कट ले जाते हैं ।
रम्भा उरवशी मेनका की :
मेकअप का खर्च उठाते है।।
और आप जो साहब शौक से ;
बीड़ी सिगरेट जलाते है ।।
उसपे अग्निदेव हमारे ;
 GST को लगाते हैं ।।

वायुदेव के लिए भी कुछ न कुछ तो जायेगा ।
 वरना पृथ्वीलोक   पर Oxygen कहां से आयगा।।
और महाकाल के खर्चे सावन में दुगने हो जाते हैं ।
गणेश जी के साथ साथ मूषक भी लड्डू खाते हैं ।।

ईतना सारा खर्च है साहब हमें, 
कहां कुछ बचता हैं ।
ईस कलयुग में बजरंगवली छोड़ ;
और कहां कोई सस्ता है ।।

पर ऐसा नहीं की आपकी फाईल ;
यूँ ही वहां पर जायेगी ।
बस उस पर हमारे Organization की ;
Processing Fee लगायी जायेगी ।।

और VIP कोटा चाहिए तो कुछ ;
Hidden Charge लग जायेगा ।
क्योंकि ईस जन्म में आपकी फाईल ;
टेबल तक पहुंच नही पायेगा ।।

जैसी Service चाहिए आपको ये ;
फार्म भर के जमा करे ।
Free में कुछ मिलता नही साहब ;
आगे बढ़िये क्षमा करें ।।

                @ ठाकुर नीलमणि #बाब के चोचलें.. Charu Gangwar Santosh Kumar Sharma Anita Devashish Pushkar Leelawati Sharma  Charu Gangwar
हास्य व्यंग्य कविता. ........बाब के चोचलें..

बाबा जो थे अब व्यापारी वो हो गये ।
लड़के सब कुवांरे कबाड़ी है हो गये ।।
लुट कर ले गये सारे मजे बाबा private में ।
और देखो . दामाद सरकारी वो हो गये ।।

कोई हरि का Tender पास किया ।
कोई कृष्ण को अपने साथ किया ।
एक राधे माँ जो है अपनी ;
उसने तो सबसे खास किया ।।

खुद कृष्ण की प्यारी बन बैठी ।
बांके की दुलारी बन बैठी ।।
अपने भक्तो के दुखः हरने को ;
शीला की जवानी बन बैठी ।।

कुछ मनोरंजन बाबा भी है ।
कुछ दुखःभंजन बाबा भी है ।।
एक नये नये आये Market में ;
दन्तमंजन बाबा भी है ।।

अब आपके समस्याओं की फाईल ;
बाबा ही पास करायेंगे ।
कुछ ईधर भी ढीली करीये साहब ;
कुछ उपर भी तो जायेंगे ।।

ईन्द्र स्वर्गपति बैठे है जो ;
वो आधा कट ले जाते हैं ।
रम्भा उरवशी मेनका की :
मेकअप का खर्च उठाते है।।
और आप जो साहब शौक से ;
बीड़ी सिगरेट जलाते है ।।
उसपे अग्निदेव हमारे ;
 GST को लगाते हैं ।।

वायुदेव के लिए भी कुछ न कुछ तो जायेगा ।
 वरना पृथ्वीलोक   पर Oxygen कहां से आयगा।।
और महाकाल के खर्चे सावन में दुगने हो जाते हैं ।
गणेश जी के साथ साथ मूषक भी लड्डू खाते हैं ।।

ईतना सारा खर्च है साहब हमें, 
कहां कुछ बचता हैं ।
ईस कलयुग में बजरंगवली छोड़ ;
और कहां कोई सस्ता है ।।

पर ऐसा नहीं की आपकी फाईल ;
यूँ ही वहां पर जायेगी ।
बस उस पर हमारे Organization की ;
Processing Fee लगायी जायेगी ।।

और VIP कोटा चाहिए तो कुछ ;
Hidden Charge लग जायेगा ।
क्योंकि ईस जन्म में आपकी फाईल ;
टेबल तक पहुंच नही पायेगा ।।

जैसी Service चाहिए आपको ये ;
फार्म भर के जमा करे ।
Free में कुछ मिलता नही साहब ;
आगे बढ़िये क्षमा करें ।।

                @ ठाकुर नीलमणि #बाब के चोचलें.. Charu Gangwar Santosh Kumar Sharma Anita Devashish Pushkar Leelawati Sharma  Charu Gangwar