Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी सांसों की बगावत थी या तेरी कमी मेरी आंखों मे

मेरी सांसों की बगावत थी 
या तेरी कमी मेरी आंखों में दिख रही थी
अपनों से नज़रे मिलाकर बातें कैसे करू मैं
दिल करता है ख़ुद को फना कर दूं तेरे इश्क़ में मैं
मेरी कतल क्यूं करते हो अपनी बेरुखी दिखा कर
मैं तो बेजुबा बन बस तुझे पढ़ती जा रही थी
मेरी क़िस्मत का पन्ना अब पलटी थी
या तेज़ हवाओं ने मुझे बर्बाद होने से बचाई थी
कैसे ख़ुद को पहचान पाऊं मैं तेरे गम से निकलकर
पता नही चला मुझे मेरी सांसों की बगावत थी
या तेरी कमी मेरी आंखों में दिख रही थी,,,


 #ybdidi #ybaba #life #love #sad #armanmalik
मेरी सांसों की बगावत थी 
या तेरी कमी मेरी आंखों में दिख रही थी
अपनों से नज़रे मिलाकर बातें कैसे करू मैं
दिल करता है ख़ुद को फना कर दूं तेरे इश्क़ में मैं
मेरी कतल क्यूं करते हो अपनी बेरुखी दिखा कर
मैं तो बेजुबा बन बस तुझे पढ़ती जा रही थी
मेरी क़िस्मत का पन्ना अब पलटी थी
या तेज़ हवाओं ने मुझे बर्बाद होने से बचाई थी
कैसे ख़ुद को पहचान पाऊं मैं तेरे गम से निकलकर
पता नही चला मुझे मेरी सांसों की बगावत थी
या तेरी कमी मेरी आंखों में दिख रही थी,,,


 #ybdidi #ybaba #life #love #sad #armanmalik