क्या लिखे आज तो कलम ने भी बड़ी साजिश की थी, फंसा उन्हीं के बीच जिन्होंने दिलों में मेरे लिए रंजिशें की थी। सिर्फ उसे खुश देखने के लिए मुझे ही कदम वापस लेने पडे, लोगों ने सबसे फिक्रमंद होने की चेहरे पर पालिश की थी। ©ajaynswami #love #ajaynswami