Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई क्या करेगा मेरी बर्बादी की ख्वाहिश, मैं ख़ुद को

कोई क्या करेगा मेरी बर्बादी की ख्वाहिश,
मैं ख़ुद को बर्बाद किए बैठा हूँ
नहीं है रंजो गम अब ज़िन्दगी का,
मैं ख़ुद को नागवार किए बैठा हूँ
तुम क्या करोगे दुआ ख़ुदा से मेरी तबाही की,
मैं आज ख़ुद को तबाह किए बैठा हूँ
अगर फिर भी हो कोई शिकवा मेरी तिश्नगी से,
तुम बस आ जाना ख़ाली हाथ मैं खंज़र लिए बैठा हूँ
कोई क्या करेगा अब मेरी बर्बादी की ख्वाहिश,
मैं आज ख़ुद को बर्बाद किए बैठा हूँ!!

©Death_Lover
  #मेरे_राम #जॉन_एलिया #मौत #प्रेम #ज़िन्दगानी #Painless #loveless #Emotionless #Life