Nojoto: Largest Storytelling Platform

#5LinePoetry डुबाना तो दुनिया जानती है। तुम कुछ ऐ

#5LinePoetry  डुबाना तो दुनिया जानती है।
तुम कुछ ऐसे बनो तुमसे मिलकर
 हर इंसान को तैरना आ जाए।।

नकारात्मक अंधेरे को
 मिटाने वाला दिया बनो।

गम का समंदर भी हो सामने तो 
वो नौकवाले बनो ।

जो दूसरों को उनकी डूबती 
नैया को संभालना सीखाने वाला बनो।।
तुम इंसानियत की बेमिसाल मिसाल बनो।।

©Aishwarya CMH डुबाना तो दुनिया जानती है।
तुम कुछ ऐसे बनो तुमसे मिलकर
 हर इंसान को तैरना आ जाए।।

नकारात्मक अंधेरे को
 मिटाने वाला दिया बनो।

गम का समंदर भी हो सामने तो
#5LinePoetry  डुबाना तो दुनिया जानती है।
तुम कुछ ऐसे बनो तुमसे मिलकर
 हर इंसान को तैरना आ जाए।।

नकारात्मक अंधेरे को
 मिटाने वाला दिया बनो।

गम का समंदर भी हो सामने तो 
वो नौकवाले बनो ।

जो दूसरों को उनकी डूबती 
नैया को संभालना सीखाने वाला बनो।।
तुम इंसानियत की बेमिसाल मिसाल बनो।।

©Aishwarya CMH डुबाना तो दुनिया जानती है।
तुम कुछ ऐसे बनो तुमसे मिलकर
 हर इंसान को तैरना आ जाए।।

नकारात्मक अंधेरे को
 मिटाने वाला दिया बनो।

गम का समंदर भी हो सामने तो