बाहर जाने पर लग लगी पाबंदी महामारी ने किया हमे घर

बाहर जाने पर लग लगी पाबंदी 
महामारी ने किया हमे घर बंदी

करने को कोई काम रहा नही 
पर पेट की भूख समझती नही

फिर भी हरदम साथ निभाएंगे
रह भूखे पेट कर्तव्य निभाएगे

बने बांधा भूख स्वास रोक देगे
ये तन प्यारे देश पर लुटा देगे

है हम बहुत गरीब जरूर मगर
देश के प्रति नही गैर जिम्मेदार 

          【✍️ #आशीष गुप्ता】 #गरीब जरूर है मगर साहब
पर नही गैर #जिम्मेदार साहब
बाहर जाने पर लग लगी पाबंदी 
महामारी ने किया हमे घर बंदी

करने को कोई काम रहा नही 
पर पेट की भूख समझती नही

फिर भी हरदम साथ निभाएंगे
रह भूखे पेट कर्तव्य निभाएगे

बने बांधा भूख स्वास रोक देगे
ये तन प्यारे देश पर लुटा देगे

है हम बहुत गरीब जरूर मगर
देश के प्रति नही गैर जिम्मेदार 

          【✍️ #आशीष गुप्ता】 #गरीब जरूर है मगर साहब
पर नही गैर #जिम्मेदार साहब