Nojoto: Largest Storytelling Platform

White बस ये तीन ही जीवन साथी है जिनके बिना जीवन नह

White बस ये तीन ही जीवन साथी है
जिनके बिना जीवन नहीं 
भूख, प्यास ओर नींद 

किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता
हमारे होने न होने से
क्यकि नींद सोने को मजबूर कर देती है
प्यास पानी पीने को ओर भूख खाना खाने को
बस यही तीन है जिसके साथ जीवन जीया जाता है

नींद काँटों पर भी सुला देती है
प्यास को पानी के स्वाद से कोई फर्क नहीं पड़ता
ओर भूख कुछ भी खा कर पेट भर लेती है
21:05:2024

©शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन )
   सश्वत सच #sheetalchoudhary #मेरेशब्दसंकलन #Sachchibaatein #Sach #zivan # Ritu Tyagi ꧁༒कृष्णा༒꧂ Mili Saha Pooja pndit ꧁ঔৣHeenaঔৣ꧂  Kumar Shaurya आशुतोष पांडेय (Aashu) सनातनी Banarasi.. The Janu Show Anshu writer  राजू दुबे विश्व " Nath प्रशांत की डायरी Sonia Anand जनकवि शंकर पाल( बुन्देली)